biodiversity kya hai in hindi जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग biodiversity importance examples value of biodiversity levels For - RRB, NTPC, SSC, GROUP - D, BANK etc. - GS ONLINE HINDI

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

biodiversity kya hai in hindi जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग biodiversity importance examples value of biodiversity levels For - RRB, NTPC, SSC, GROUP - D, BANK etc.


# जैव विकास (Biodiversity)


निम्न कोटि के जीवों से क्रमिक परिवर्तनों द्वारा आधिकारिक जीवों की उत्पत्ति को जैव विकास Organic evolution) कहते है ।

# सर्वप्रथम जीव की उत्पत्ति किस माध्यम में हुई थी- जल में

# जीव का विकास - मतस्य वर्ग -
(1)उभयचर वर्ग (2)स्थलचर जीव (3)सरीसृप वर्ग (1) स्तनधारी वर्ग (2) पक्षी वर्ग 


# Biodiversity



  The evolution of official organisms by gradual changes from lower order organisms is called Organic evolution.
 # In which medium the organism first originated - in water
 # Development of organism - Fisheries -
 (1) Amphibian class (2) Landmass (3) Reptile class (1) Mammal class (2) Bird class


# समजात अंग (Homologous Organ)-

ऐसे अंग जिनकी मूल रचना एवं भ्रूणीय वृद्धि समान हो लेकिन कार्य अलग-अलग हो, जैसे-चमगादड़ के पंख, सील के फ्लीपर, घोड़े की अगली टांगें, बिल्ली का पंजा और मनुष्य का हाथ इन सभी अंगों में ह्यूमरस, रेडियो अल्ना, कार्पल्स और मेटा कार्पल्स आदि हड्डियां पायी जाती हैं तथा इनका भ्रूणीयविकास भी समान होता है लेकिन इनके कार्य अलग-अलग है,

जैसे- सील के पलीपर तैरने के लिये, चमगादड़ के पंख उड़ने के लिये, घोड़े की टांग दौड़ने के लिये, बिल्ली तथा मनुष्य का हाथ सामान्य कार्यों के लिये)



biodiversity kya hai in hindi जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग biodiversity importance examples value of biodiversity levels of biodiversity Homologous organs  ,Analogous organs and Vestigial Organ in Hindi  जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग   Principles of Biodiversity,Paleontology

# Homologous Organ 



  Organs that have the same basic structure and embryonic growth but have different functions, such as bat wings, seal flippers, horse's fore legs, cat's paw and man's hand, all these organs include humerus, radio alna, carpels and  Bones like meta carpels are found and their embryonic development is also similar but their functions are different,
 Such as seals to swim, bats to fly wings, horses to run legs, cat and man's hands for normal tasks)



# समरूप अंग (Analogous Organ)-

ऐसे अंग जिनकी मूल रचना एवं भ्रूणीय

विकास अलग-अलग हो लेकिन कार्य समान हों, जैसे-तितली, चमगादड़ और अन्य पक्षी (इन अंगों के कार्य समान हैं लेकिन इनकी उत्पत्ति अलग-अलग ढंग से हुई है जैसे- तितली के पंख शरीर के भित्ति से, चमगादड़ के पंख हाथ की चार लम्बी अंगुलियों से एवं पक्षियों में पंख की रचना अग्रपादों से हुई है)


biodiversity kya hai in hindi जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग biodiversity importance examples value of biodiversity levels of biodiversity Homologous organs  ,Analogous organs and Vestigial Organ in Hindi  जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग   Principles of Biodiversity,Paleontology

 # Analogous Organ -


  Organ Evolution may vary but functions are similar, such as butterflies, bats and other birds (the functions of these organs are similar but they have different origins such as - butterfly wings from the wall of the body, bats wings of the hand.  Four long fingers and feathers in birds are composed of forearms)



# अवशेषी अंग (Vestigial Organ)

ऐसे अंग जो हमारे पूर्वजों में पाये जाते

थे, लेकिन वातावरण में आये परिवर्तनों और इन अंगों का महत्व न होने के कारण

विकास होते-होते इन अंगों का लोप हो गया, जैसे - कर्ण पल्लव, त्वचा के बाल,
बर्मीफॉर्म एपेण्डिक्स, पेल्विक बोन हनुष्य में 100 प्रकार के अवशेषी अंग पाये जाते है)

 # Vestigial Organ



 Limbs found in our ancestors
 Were, but due to the changes in the environment and the importance of these organs
 These organs were lost by development, such as Karna Pallava, skin hair,
 100 types of residual organs are found in Burmiform appendix, pelvic bone malleus).
जैव विकास के सिद्धान्त (Principles of Biodiversity)


* लैमार्कवाद (Lemarekism)-

 लैमार्क ने अपने सिद्धान्त में बताया है कि, जीवों में विकास के साथ-साथ अंगों में बड़े होने की प्राकृति प्रवृति होती है, अर्थात जीवों के अंगो के आकार में वृद्धि उन अंगों के कार्य के अनुसार होती है. अधिक उपयोग में आने वाले अंगों में विक अधिक होता है और कम उपयोग किये जाने वाले अंगों का विकास कम होने लगता है, तथा यही वृद्धि एक लक्षण के रूप में वंशानुगत हो जाती है तथा जीव की नई जातियों का निर्माण होता जाता है (जैसे-जिराफ की गर्दन, पक्षियों की चोंच एवं पंख)

 Principles of Biodiversity



 * Lemarekism - Lamarck states in his theory that, along with development in organisms, there is a natural tendency for the organs to grow up, that is, the size of organisms increases according to the function of those organs.  Vic is more in the overused organs and development of less used organs starts to decrease, and this increase is hereditary as a symptom.
 And new species of organism are formed (eg Giraffe
 Neck, beak and feathers of birds)

* डार्विनवाद (Darwinism)-

डार्विन के सिद्धान्त के अनुसार प्रत्येक

जीव में संतानोत्पत्ति की क्षमता होती है, जिस कारण उस जीव की आबादी बड़ती जाती है और अधिक आबादी के कारण उस जीव को अपनी आवश्यकताओं के कारण दूसरे जीवों से जीवनपर्यन्त संघर्ष करना पड़ता है. इस संघर्षों से निपटने के लिये जीवों को अपने पूर्वजों से वंशानुक्रम में: कुछ विभिन्नताएँ या लक्षण मिलते हैं, ये लक्षण लाभदायक या हानिकारक दोनों हो सकते हैं. ये लक्षण दूसरे जीवों से स्वयं की रक्षा करने और प्रजनन में सहायक होते हैं, जैसे - जीवों में कवच, विष, आकार आदि,प्राकृतिक वरण का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन ने ही दिया था, चार्ल्स डार्विन ने 1831 ई० मे बीगल नामक जहाज से 5 साल यात्रा की तथा अपना सिद्धान्त दिया।

 * Darwinism -


Each according to darwin's theory
 The organism has the ability to procreate, due to which the population of that organism increases and due to the large population, that organism has to struggle with other organisms for its life.  To deal with these conflicts, organisms inherit from their ancestors: some differences or symptoms are found to be beneficial or harmful.
 can be both.  These traits are helpful in protecting and breeding themselves from other organisms, such as - armor, poisons, shapes etc. in organisms,
 Charles Darwin gave the theory of natural selection, Charles Darwin sailed for 5 years in 1831 AD by a ship named Beagle and gave his theory.

* उत्परिर्वनवाद Mutationism)-

यह सिद्धान्त गो डी ब्रीज ने दिया था, इनके अनुसार उत्परिवर्तन के फलस्वरूप अचानक ऐसे जीव उत्पन्न हो सकते हैं, जो जनक से इतने भिन्न हों कि उन्हें एक नई जाती माना जा सके।

 Mutationalism 



 According to this theory by Go de Breeze, mutations can suddenly produce such creatures which are so different from the parent that they can be considered a new caste.


* जीवाश्म विज्ञान (Peleontology) *

* इस शाखा के अन्तर्गत जीवाश्मो (प्राचीन समय में जाये जाने वाले जीयों और पादपों के अवशेष जो वर्तमान में चट्टानों में पाये जाते हैं) का अध्ययन किया जाता है।

* जीवाश्म (Fossil), अवसादी चट्टानों में पाए जाते हैं। (पेट्रोल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है)

* पृथ्वी की आयु शात करने के लिये किस पद्धति का उपयोग किया जाता हैं - यूरेनियम डेटिंग पद्धति
* जीवाश्मों की आयु का पता लगाने के लिये किस पद्धति का उपयोग किया जाता है - रेडियो कार्बन खेटिंग पद्धति (इस पद्धति में कार्यन के दो समस्थानिकों C-12 और C-14 के बाच अनुपात निकालकर जीवाश्म की आयु ज्ञात की जाती है।
* ये पादप-जन्तु जो प्राचीन समय में धरती पर विद्यमान थे तथा समय के साथ उनमें कोई परिवर्तन भी नहीं हआ ऐसे जीयों को जीवित जीवाश्म कहते हैं, जैसे साइकस, मेटासिकोया।


Paleontology


 * Under this branch, Jeevashmo (remains of ancient living animals and plants which are presently found in rocks
 Are) is studied.
 * Fossil is found in sedimentary rocks.  (Petrol is found in sedimentary rocks)
 * Which method is used to cool the age of the Earth - Uranium dating method
 * Which method is used to find the age of fossils - Radio carbon feeding method (In this method, the age of fossil is determined by extracting the Bach ratio of two isotopes C-12 and C-14 of the work.
 * These plants and animals which existed on the earth in ancient times and there has been no change in them over time
 Fossils say, like Cycus,Metasikoya

Share with your friends

Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done