विज्ञान में वनस्पति विज्ञान क्या है, वनस्पति विज्ञान व उसकी शाखाएं - वनस्पति विज्ञान तथा वनस्पतियो काWhat is botany in science?botany introduction,What does a botanist do? all branches of botany? - GS ONLINE HINDI

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

विज्ञान में वनस्पति विज्ञान क्या है, वनस्पति विज्ञान व उसकी शाखाएं - वनस्पति विज्ञान तथा वनस्पतियो काWhat is botany in science?botany introduction,What does a botanist do? all branches of botany?

वनस्पति विज्ञान (Botany)



* जीव विज्ञान की दो प्रमुख शाखाएँ हैं -

# (1)पादप विज्ञान (Botany) और (2)जन्तु विज्ञान (Zoology)

* पादप विज्ञान (Botany):इस शाखा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों तथा उनके क्रियाकलापों का अध्ययन किया जाता है।
* थियोफ्रेस्टस को वनस्पति विज्ञान का जनक कहा जाता है।
* एकलर द्वारा पादपों को वर्गीकरण किस प्रकार किया गया है-
For - RRB, NTPC, SSC, GROUP - D, BANK etc.



* अपुष्पोमिद पौधा(Cryptogamae)- 

इस वर्ग के पौधों में फूल तथा बीज नहीं होता ।

थैलोफाइटा (Thalophyta)

* थैलोफाइटा- यह समूह वनस्पति जगत का सबसे बड़ा समूह है, इन जीवों में जनन तंत्र स्पष्ट न होने के कारण इन्हें Cryptogamae कहते है, इस वर्ग के अन्तर्गत शैवाल, कवक, लाइकेन और जीवाणु भी आते हैं।

शैवाल Algae

* शैवाल Algae)-थैलोफाइटा वर्ग के अन्तर्गत आने वाले पादपों को शैवाल कहते हैं. शैवालों का अध्ययन फायकोलॉजी में किया जाता है. शेवालों में क्लोरोफिल पाया जाता है तथा ये कई रंग के होते है, शैवाल स्वपोषी होते हैं तथा अपना खाना स्वयं बनाते है. शैवाल मुख्यतः समुद्र, जलाशयों, पादपों के तनों, पाथरों के ऊपर काई के रूप में पाये जाते हैं. ये एक प्रकार की चिकनाई छोड़ते हैं जिसके कारण इन पर फिसलन होती है, लाइकेन Lichen) एक ऐसा पादप है जो शैवाल और कवक के बीच का जीव है. सबसे बड़ा शैवाल मैक्रोसिस्टिस है.

 कुछ लाभदायक शैवाल इस प्रकार है -

1- भोजन के रूप में-अल्बा, सारगासन, लेमिनेरिया, नॉस्टॉक
2-आयोडीन के रूप में-लेमिनेरिया, पयूकस
३-खाद के रूप में - नॉस्टॉक, एनाबीना, एजोला
4-औषधियों बनाने में - लेमिनेरिया, क्लोरेला
5- अनुसंधान कार्यों में- क्लोरेला
* फाइकोलॉजी के पिता - फ्रीश ( भारत में फाइकोलॉजी के पिता प्रोफेसर एम०ओ०पी० आयंगर है)
* जिन शैवालों में आयोडीन अधिक मात्रा में पाया जाता है उन्हें कल्प कहते है।
* क्लोरेला शैवाल को अंतरिक्षयात्री अपने साथ हौज में उगाके ले जाते हैं ताकि यात्री को प्रोटीनयुक्त भोजन, जल एवं ऑक्सीजन मिल सके।
* लाल सागर का रंग लाल होने का कारण - शैवाल की उपस्थिति
* मिटाईयों में मिलाया जाने वाला अगर अगर प्राप्त होता है-लाल शैवालों से
* लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का मिश्रण है. यह किस पौधे से प्राप्त होता है-लिचेन (लाइकेन) से
* शैवाल और कवक के बीच की वनस्पति - लाइकेन ।


फफूंद या कवक

फफूंद या कवक (Fungi- कवक या फफूंद एक प्रकार के पौधे हैं जो अपना भोजन सडे-गले मृत कार्यनिक पदार्थों से प्राप्त करते है. ये संसार में अपमार्जक का कार्य करते है, कवक का अध्ययन माइकोलॉजी में किया जाता है. कधक सकाय (जिसमें जड़, तना, पत्तियों न हो) होते है. कथक में क्लोरोफिल नहीं पाया जाता है. कवक द्वारा बनाया गया खाना ग्लाइकोजन के रूप में संचित रहता है, कवक के कुछ उदाहरण (जेड में खमीरयीस्ट).बासी रोटी पर फफूद. चमड़े पर पर कीटाणु, खाने योग्य या विषैले कुकुरमुत्ते या मशरूम कवक की कोशिका मिति काइटिन की बनी होती है.)
* कवक के कारण कई प्रकार के रोग होते है, कवक के कारण होने वाले कुछ प्रमुख रोग 
1- दमा -                  एस्पर्जिलस फ्यूमिगेटस
2- एथलीट फुट रोग - टीनिया पेडिस
3- गंजापन -             टीनिया केपिटिस
4- खाज -               एकरस स्केबीज
5- दाद -                   ट्रायकोफाइटन लेसकोसय

विभिन्न वस्तुओं पर उगने वाले कवक•लकड़ी पर उगने वाली फफूंद- मेरुलियस लैक्रिमेंस
* पेनीसीलियस का निर्माण फफूद-पेनीसीलियम
* जल में उगने वाली फफूद - एकलाया
* गोबर पर उगने वाली फफूंद - पाइलोबोलस
* मिट्टी में उगने वाली फफूंद- म्यूकर (यह एक मृतोपजीवी कयक)
* वृक्ष की छाल पर उगने वाले कपक - कोर्टीकोलस
* माइकोलॉजी के पिता - डी० बैरी
* मशरूम एक मृतोपजीपी कयक है।
* कवक में किस प्रकार का ऊतक पाया जाता है-प्लेक्टेनकाइमा
* कवक अपना खाना किस रूप में संचित करके रखता है- ग्लाइकोजन और साइनाकाइसिन।
* पफवाल्स एक कवक है।

Botany


 * There are two major branches of biology -

 # (1) Botany and (2) Zoology

 * Botany: Under this branch, various types of plants and their activities are studied.

 * Theophrestus is called the father of botany.

 * How the plants have been classified by Eckler-

 * Apoptomid plant (Cryptogamae) -

 Plants in this class do not have flowers and seeds.

 Thalophyta

 * Thalophyta - This group is the largest group in the vegetative world, due to lack of clear reproductive system in these organisms, they are called Cryptogamae, this class also includes algae, fungi, lichen and bacteria.

 Algae Algae

 * Algae Algae) - The plants falling under the Thalophyta class are called algae.  Algae are studied in phycology.  Chlorophyll is found in chevalas and they are of many colors, algae are autotrophic and make their own food.  Algae are found mainly in the form of moss above the sea, reservoirs, stems of plants, stones.  These leave a type of lubrication that causes them to slippage, Lichen Lichen) is a plant that is an organism between algae and fungi.  The largest algae is macrocystis.

 Some of the beneficial algae are as follows -

 1- As food- Alba, Sargasan, Laminaria, Nostock

 2-iodine-as-laminaria, pucus

 3-Manure - Nostock, Annabina, Azolla

 4-In making medicines - Laminaria, Chlorella

 5- Research works- Chlorella

 * Father of phycology - Freish (father of phycology in India is Professor M.O.P. Iyengar)

 * Algae in which iodine is found in high quantity are called kalpa.

 * Chlorella algae is carried by astronauts to the hose so that the traveler can get protein-rich food, water and oxygen.

 * The reason for the red sea color being red - the presence of algae

 * Mixed in soil if obtained from red algae

 * Litmus is a mixture of water-soluble various pigments.  From which plant is it derived from lichen?

 * Vegetation between algae and fungi - lichen.

 Fungal or fungus

 * Fungi or fungi (Fungi-fungus or fungus is a type of plant which gets its food from dead dead chemical work. They act as scavengers in the world, fungi are studied in mycology.  Containing root, stem, leaves). Chlorophyll is not found in Kathak. Food produced by fungi accumulates in the form of glycogen, some examples of fungi (yeast in Z). Stale roe  Fungus on T. Cells of germinal, edible or poisonous mushrooms or mushroom fungi on leather are made of chitin.)

 * There are many types of diseases due to fungi, some major diseases caused by fungi.

 1- Asthma - Aspergillus fumigatus

 2- Athlete's foot disease - Tinea pedis

 3- Baldness - Tinea capitis

 4- Scabies - Acres scabies

 5- Shingles - Trichophyton lescosae

 Fungi growing on various objects • Fungi growing on wood - Merulius lacrimance

 * Construction of Penicillus Ffud-Penicillium

 * Fungi growing in water - Eklaaya

 * Mung mold growing - Pyelobolus

 Mud mold growing in the soil (this is a living biochem)

 * Trees that grow on tree bark - corticolous

 * Father of mycology - D. Barry

 * Mushroom is a dead end

 * What type of tissue is found in fungi - Plektenkima

 * How does fungi store their food - glycogen and cyanicin.

 * Puffs are a fungus.

Share with your friends

Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done