जन्तु ऊतक (Animal Tissue)प्रकार के ऊतक और उनके कार्य क्या हैं? - GS ONLINE HINDI

शुक्रवार, 1 मई 2020

जन्तु ऊतक (Animal Tissue)प्रकार के ऊतक और उनके कार्य क्या हैं?

What are the 4 types of tissue and their functions? What is animal tissue class 9?animal tissue ncert,function of tissue,connective tissue in animals,types of


जन्तु ऊतक (Animal Tissue)प्रकार के ऊतक और उनके कार्य क्या हैं?

* जन्तु ऊतक (Animal Tissue):


 ऊतक, कोशिकाओं का वह समूह होते हैं, जिनकी उत्पत्ति एक साथ होती है तथा उनका कार्य भी समान होता है, कुछ ऊतक आकार एवं आकृति में असमान होते हैं लेकिन फिर भी उनके काम एक ही होते हैं।
* ऊतक का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा में किया जाता है - हिस्टोलॉजी (Histology)

* Animal Tissue:

 Tissues are groups of cells that originate together and have similar functions, some tissues are uneven in size and shape, but still have the same function.
* Which branch of science is studied in tissue - Histology


* जन्तुओं में निम्न प्रकार के ऊतक होते हैं - उपकला ऊतक, संयोजी ऊतक, पेशी ऊतक, तंत्रिका ऊतक, खनिज ऊतक


 * Animals have the following types of tissue - epithelial tissue, connective tissue, muscle tissue, nerve tissue, mineral tissue

What is animal tissue class 9? animal tissue ncert,function of tissue, connective tissue in animals,types of epithelial tissue,epithelial tissue in

(1) उपकला ऊतक (Epithelial Tissue)- उपकला ऊतक, जीव की बाहरी तथा भीतरी सतह पर पाये जाते हैं. ये ऊतक शरीर में बाहरी त्वचा, हृदय, फेंफड़ा, यकृत एवं वृक्क की दीवारों पर पाये जाते हैं, ऊतक का काम शरीर को बाहर से ढ़कना तथा अन्दर पाये जाने वाले खोखले अंगों को अन्दर से ढ़कना है, इन ऊतकों का प्रमुख कार्य त्वचा को नम बनाना तथा रक्षा करना, बाहरी चोटों से बनाना, साव करना।

मनुष्य की त्वचा का रंग अलग-अलग होने का कारण त्वचा में उपस्थित असिताणु कोशिका Melanocyte) होती है, जिससे मेलानिन नामक वर्णक निकलता है जो त्वचा को रंग देता है।

 (1) Epithelial Tissue - Epithelial tissue is found on the outer and inner surface of the organism.  These tissues are found on the outer skin, heart, lung, liver and kidney walls in the body, the function of the tissue is to cover the body from outside and cover the hollow organs found inside, the main function of these tissues is to moisturize the skin.  Making and protecting, making from external injuries, Save
The reason for the different color of human skin is the melanocyte, the non-bacterial cell present in the skin, causing a pigment called melanin that gives color to the skin.


(2) संयोजी ऊतक (Connective Tissue)- 

ये ऊतक एक अंग को दूसरे अंग से जोड़ने का कार्य करते हैं, तथा शरीर के प्रत्येक अंग में पाये जाते हैं, संयोजी ऊतक का कार्य शरीर का ताप नियंत्रित करना, मृत कोशिकाओं व ऊतकों को नष्ट करना तथा दोबारा निर्माण करना।
मानव शरीर में निम्न प्रकार के संयोजी ऊतक पाये जाते हैं जैसे - रुधिर ऊतक, अस्थि ऊतक, लसिका ऊतक, वसा ऊतक

 (2) Connective Tissue - These tissues work to connect one organ to another, and are found in every part of the body, the function of connective tissue is to control body temperature, destroy dead cells and tissues.  Doing and rebuilding.
The following types of connective tissue are found in the human body such as - blood tissue, bone tissue, lymph tissue, adipose tissue

(3) पेशी ऊतक (Muscle Tissue) - 

ये ऊतक मिलकर शरीर की सभी पेशियों का निर्माण करते हैं, तथा इन्हें संकुचनशील ऊतक कहते हैं, पेशी ऊतक तीन प्रकार के होते हैं -

(3) Muscle Tissue - These tissues together form all the muscles of the body, and these are called contractile tissue, there are three types of muscle tissue -

(I) अरेखित :- ये पेशी ऊतक उन अंगों की दीवारों पर पाया जाता है, जो अनैच्छिक रूप से गति करते हैं, जैसे आहारनाल, मलाशय, मूत्राशय, रक्त-वाहनियाँ।


 (I) Irrigated: - These muscular tissue is found on the walls of the organs that move involuntarily, such as alimentary canal, rectum, bladder, blood vessels.

(II) रेखित :- ये पेशी ऊतक उन अंगों की दीवारों पर पाया जाता है, जो ऐच्छिक रूप से गति करते हैं, जैसे हाथ, पैर आदि, ये ऊतक टेण्डन के रूप में अस्थियों से जुड़े रहते हैं।

(II) Lined tissue : - These muscular tissue is found on the walls of the organs which move freely, like hands, feet etc., these tissues are attached to the bones in the form of tendons.

(III) हृदयक पेशी :- हृदयक पेशी एक रेखित पेशी है तथा हृदय की दीवारों में पायी जाती है तथ हृदय में होने वाली गतियों को नियंत्रित करती है।

(III) Cardiac muscle: - Cardiac muscle is a lined muscle and is found in the walls of the heart and controls the movements occurring in the heart.

(4) तंत्रिका ऊतक Nerve Tissue)-इसे चेतना ऊतक भी कहते है. तथा तंत्रिका तंत्र का निर्माण भी इन्हीं ऊतको से हुआ है. इस ऊतक में दो कोशिकाएँ पायी जाती हैं - तंत्रिका कोशिका और न्यूरोग्लिया (मस्तिष्क के सफेद भाग में पायी जाती है)

 (4) Nerve tissue Nerve Tissue) - It is also called consciousness tissue.  And the nervous system is also built from these tissues.  Two cells are found in this tissue - nerve cells and neuroglia (found in the white part of the brain).

(5) खनिज ऊतक Mineralized Tissue) - ये ऊतक प्रायः अस्थियों में पाये जाते हैं जैसे दांतों और हड्डियों में कैल्सियम और फॉस्फोरस के रूप में तथा रक्त में आयरन के रूप में।

(5) Mineralized Mineralized Tissue) - These tissues are often found in bones such as calcium and phosphorus in teeth and bones and as iron in blood.

Share with your friends

Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done