ब्रायोफाइट्स,लिथोफाइट,क्रायोलाइट,ट्रोपोफाइट, हाइग्रोफाइट,सियोकाइट्स,क्या है के प्रमुख लक्षण,वर्गीकरण,Teridophyta, of bryophytes, classification, lithophyte, cryolite, trophophyte, hygrophite, psiocites - GS ONLINE HINDI

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

ब्रायोफाइट्स,लिथोफाइट,क्रायोलाइट,ट्रोपोफाइट, हाइग्रोफाइट,सियोकाइट्स,क्या है के प्रमुख लक्षण,वर्गीकरण,Teridophyta, of bryophytes, classification, lithophyte, cryolite, trophophyte, hygrophite, psiocites

# ब्रायोफाइटा:


* ब्रायोफाइटा, पादप जगत का सबसे बड़ा वर्ग है. इस वर्ग के पौधों में संवहन ऊतक (पलोएम तथा जाइलम) का पूर्णतःअभाव होता है. इस वर्ग को पादप जगत का एम्फीबिया वर्ग कहा जाता हैं. इस वर्ग के पौधे मृदा अपरदन रोकने में सहायक होते हैं,ब्रायोफाइटा वर्ग के पदपों का अध्ययन ब्रायोलॉजी में किया जाता है।


* भारतीय प्रायोलॉजी के पिता प्रोफेसर एस०आर० कश्यप हैं।

* इस वर्ग के जिन पौधों में जड़े नहीं पायी जाती उन्हें मॉस (हरिता) कहा जाता है, जैसे स्फेगनम और पयूनेरिया।

* स्फेगनम का उपयोग ईधन और एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है।

* स्पोगनम में अपने भार से 18 गुना अधिक पानी सोखने की क्षमता होती है. इसका उपयोग पौधों को दूर स्थानों में ले जाने में होता है।

# टेरिडोफाइटा:


* टेरिडोफाइटा- इस वर्ग के पौधे छायादार स्थानों, जंगलों एवं पहाड़ों में अधिक पाये जाते हैं तथा इनमें संवहन ऊतक (फ्लोएम और जाइलम पाये जाते है. इस वर्ग के पौधों में जड़, तना, शाखा, एवं पत्तियाँ पाये जाते है लेकिन फूल नहीं होते। इस वर्ग के पौधों में सबसे ज्यादा क्रोमोसोम पाये जाते है।


# पुष्पोद्भिद पौधा



पुष्पोद्भिद पौधा- इस वर्ग के पौधे पूर्ण विकसित होते हैं. तथा इस वर्ग के पौधों में फूल, फल तथा बीज होते है, इस वर्ग में दो प्रकार के पौधे होते हैं - नग्नबीजी और आवृतबीजी



* नग्नबीजी या अनावृतबीजी (Gymnosperm)-


इस वर्ग के पौधों में बीज फल के बाहर होता है. ये पौधे वृक्ष और झाड़ी के रूप में होते हैं, ये लम्बे होते हैं तथा इनमें लकड़ी पायी जाती है. इनकी मूसला जड़े पूर्णतः विकसित होती हैं. इनमें परागण (पौधों द्वारा संश्लेषित शर्करा को पराग कहते है तथा तथा पराग का नर-भाग से मादा-भाग पर स्थानान्तरण परागण कहलाता है) की क्रिया यायु द्वारा होती है।

* वनस्पति जगत का सबसे ऊंचा अनावृतबीजी पौधा सिकोया सेम्परविरेंस 651 फुट) है।

* सिकोया को फाउंडर का पृक्ष या कोस्ट रेड वुड ऑफ कैलीफोर्निया भी कहते हैं।

* वनस्पति जगत का सबसे छोटा अनावृतबीजी पौधा जैमिया पिग्मिया है।

* साइकस का बीजाण्ड सबसे बड़ा होता है, साइकस के तनों से मंड निकालकर खाने याला साबूदाना बनाया जाता है।

* पीले बादल (Sulpher Showers) किस कारण बनते हैं- पाइनस के परागकण के कारण

* चीड़, स्मूस. यू. देवदार आदि के पेड़ों से प्राप्त लकड़ी से फर्नीचर आदि बनाए जाते है।

* चीड़ के पेड़ से तारपीन का तेल और देवदार के पेड़ से सेस का तेल मिलता है।

* इन पौधों से प्राप्त रेजिन द्वारा वार्निश, पॉलिश, पेट आदि बनाये जाते है।


* आवृतबीजी (Angiosperm)- 


इस वर्ग के पौधों में बीज फल के अन्दर होता है, तथा पौधों में जड़, तना, शाखाएँ. पत्ती, फल एवं फूलसभी पूर्ण विकसित होते हैं, इस समूह के पौधों में बीजपत्र होते हैं. बीजपत्र के आधार पर पौधे दो प्रकार के होते है -(1)एकबीजपत्री , (2)द्विबीजपत्री

* एकबीजपत्री- इन पौधों में सिर्फ एक बीजपत्र होता है।

* द्विबीजपत्री-इन पौधों में दो बीजपत्र होते है।



# लिथोफाइट – कड़ी चट्टानों पर उगने वाली वनस्पति


# क्रायोलाइट – टुंड्रा या शीतप्रधान देशों में उगने वाली वनस्पति मॉस, लाइकेन
# ट्रोपोफाइट – उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति


# हाइग्रोफाइट – आद्रता या नमी वाले स्थानों में उगने वाली वनस्पति


# सियोकाइट्स - छाया में उगने वाली वनस्पतियों को


#Bryophyta:


 Bryophyta is the largest category in the plant world.  The plants in this class have a complete lack of convection tissue (paloma and xylem).  This class is called the Amphibia class of the plant world.  Plants of this class are helpful in preventing soil erosion, the stages of Bryophyta are studied in Bryology.


 * The father of Indian Science is Professor SR Kashyap.

 * Plants which are not found in roots of this class are called moss (Harita), such as Sphaganum and Pooneria.

 * Sphagenum is used as fuel and antiseptic.

 * Spoganum has the ability to absorb 18 times more water than its weight.  It is used to take plants to distant places.

 #Teridophyta:

 * Teridophyta- Plants of this class are found more in shady places, forests and mountains and they are found in convection tissue (phloem and xylem. Root, stem, branch, and leaves are found in this class plants but no flowers.  Most chromosomes are found in this class of plants.


 # Flowering plant


 Flowering plant- Plants of this class are fully grown.  And the plants in this category have flowers, fruits and seeds, there are two types of plants in this class - nakedbyg and angiospy.



 * NudeBG or Gymnosperm -


 In this class of plants, the seed is outside the fruit.  These plants are in the form of trees and shrubs, they are tall and wood is found in them.  Their pestle roots are fully developed.  In this, pollination (the sugar synthesized by plants is called pollen and the transfer of pollen from the male part to the female part is called pollination).

 * The highest exposed vegetative plant of the world is Sekoya sempervention 651 feet).

 * Sekoya is also known as Founder's Page or Coast Red Wood of California.

 * Jammia pygmia is the smallest exposed plant in the plant world.

 * The spore of the Cycus is the largest, the Yala sago is made out of the stems of the Cycus.

 * What causes yellow clouds (Sulpher Showers) - due to pollen pollen

 * Pine, smile.  U.  Furniture etc. is made from wood obtained from pine trees.

 * Turpentine oil is obtained from pine tree and cess oil is obtained from cedar tree.

 * Varnishes, polishes, stomachs etc. are made by resins obtained from these plants.


 * Angiosperm -


 In this class, the seed is inside the fruit, and in the plants, roots, stems, branches.  The leaves, fruits and flowers are all fully grown, the plants in this group have cotyledons.  There are two types of plants based on cotyledons - (1) monocot, (2) dicot

 * Monocot - These plants have only one cotyledon.

 * Dicotyledon-these plants have two cotyledons.



 #Lithophyte - Vegetation growing on hard rocks


 # Cryolite - Vegetable moss, lichen that grows in tundra or cold countries


 #Tropophyte - Vegetation grown in tropical areas


 #Higrophyte - Vegetation that grows in humid or humid places


 #Siokites - Flora growing in shade





Share with your friends

Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done